बेगूसराय: एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बलिया पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से आ रही दूध टैंकर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में महिला पुनीता कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:पटना: मालसलामी थाना पुलिस ने चलती ऑटो पर चलाया डंडा, चालक के संतुलन खोने से पलटी गाड़ी, 5 घायल
सड़क हादसा
बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन के बावजूद भी सड़क हादसा देखने को मिल रहा है. आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार हो रहा है. जिसमें कई लोगों की मौत हो रही है और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जा रहे हैं. वहीं आज बलिया पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज: पंजाब से मजदूरों को बंगाल ले जा रही मिनी बस हादसे का शिकार, दो की मौत
अधिकारी को बुलाने की मांग
घटना में घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने एनएच- 31 जाम कर मुआवजे की मांग कर विरोध किया. बाइक चालक नुरजमापुर से मथार दियारा जा रहा था. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के समीप घटना घटी.