समस्तीपुरःशहर की सड़कों पर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों को जल्द निजात मिलेगी. इसके लिए शहर की कई प्रमुख सड़कों पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावी हो जायेगी.
अनलॉक लागू होते ही लगने लगा जाम
दरअसल कोरोना संकट के बीच अनलॉक लागू होते ही सड़कों पर बढ़ी भीड़ का असर दिखने लगा है. शहर के कई अहम सड़कों पर लग रहे जाम से लोग हलकान होने लगे हैं. दोबारा शहर में पुराने ट्रैफिक नियम को जल्द लागू किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंःये रहा शिक्षक नियोजन का पूरा Update, बोले प्राथमिक शिक्षा निदेशक- अभ्यर्थी टेंशन ना लें
सदर एसडीओ ने दिए कई निर्देश
ये ट्रैफिक नियम स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, थानेश्वर मंदिर, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, आर्य समाज रोड समेत अन्य सभी भीड़भाड़ वाली सड़कों पर लागू होगा. यही नहीं सड़कों पर लगने वाले अवैध पार्किंग को लेकर भी सदर एसडीओ ने कई निर्देश दिए है.
बहरहाल जाम से निजात दिलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी शरू कर दी है. सड़कों पर वन वे व्यवस्था लागू करने के साथ-साथ नियम के विरुद्ध यहां वहां खड़ी गाड़ियों के खिलाफ भी अभियान की शरुआत की जायेगी.