बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: टेंपो और बाइक में भीषण टक्कर, एक की मौत - अग्रेल गांव

बलीगांव थाना क्षेत्र के अग्रेल गांव के रहने वाले सूरज कुमार अपने ममेरे भाई सुनील कुमार को अपने घर से उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी में मोटरसाइकिल से छोड़ने आ रहे थे. इसी दौरान फतेहपुर पहुंचने के बाद तेज रफ्तार से आ रही टेंपो से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी.

samastipur
tempo and bike collision

By

Published : Nov 28, 2019, 9:33 AM IST

समस्तीपुर: जिले में एक टेंपो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घायल को कराया गया भर्ती

टेंपो और बाइक में भीषण टक्कर
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके की है. जहां एक टेंपो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

एक की मौत, एक घायल
बताया जाता है कि बलीगांव थाना क्षेत्र के अग्रेल गांव के रहने वाले सूरज कुमार अपने ममेरे भाई सुनील कुमार को अपने घर से उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी में मोटरसाइकिल से छोड़ने आ रहे थे. इसी दौरान फतेहपुर पहुंचने के बाद तेज रफ्तार से आ रही टेंपो से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे मौके पर ही सूरज कुमार की मौत हो गई. जबकि सुनील कुमार को गंभीर रूप से जख्मी हालत में मुसरीघरारी पुलिस ने इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लेकर आयी.

टेंपो और बाइक में भीषण टक्कर

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. जख्मी सुनील कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से निजी क्लीनिक में भेज दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details