बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नहाने को दौरान पोखर में डुबा किशोर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - पोस्टमार्टम

घटना के बारे में बताया जाता है कि मोहम्मद कयूम बकरी चराने के लिए गांव के पास के खेत में गया हुआ था. जहां एक पोखर में नहाने लगा, इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया.

नहाने के दौरान पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
नहाने के दौरान पोखर में डूबने से बच्चे की मौत

By

Published : Dec 20, 2019, 5:27 AM IST

समस्तीपुर: जिले के मोरवा प्रखंड में एक बच्चे की मौत पोखर में डुबने से हो गई. मृतक बच्चे की पहचान आनंदपुर बेला गांव निवासी 13 वर्षीय मोहम्मद कयूम के रूप में हुई. घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

नहाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जाता है कि मोहम्मद कयूम बकरी चराने के लिए गांव के पास के खेत में गया हुआ था. जहां एक पोखर में नहाने लगा, इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तब जाकर परिजनों को हादसे के बारे में पता चला.

नहाने के दौरान एक बच्चे की तलाब में डुबने से मौत

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी कड़ी मश्क्कत के बाद मृतक के शव को पोखर से निकाला. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करना चाहा लेकिन परिजनों के विरोध से पुलिस बैरंग वापस लौट गई.घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर काफी बुरा हाल है.

मृतक के रोते-बिलखते परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details