बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: ड्रग एजेंसी लूटकांड का खुलासा, देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह गैंग सुपारी लेकर घटनाओं को अंजाम देता है. कुछ दिनों पहले इसी गैंग ने बीएसएनएल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Oct 15, 2019, 6:21 AM IST

समस्तीपुर: जिले में विगत दिनों ड्रग एजेसी में हुए लूटपाट कांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड अभी तक फरार है.

पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस को कामयाबी वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और मोबाइल बरामद किया गया है. हालांकि, इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड और उसके साथी अभी भी फरार है. जल्द उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी. विकास वर्मन ने बताया कि पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी है.

पेश है वीडियो

क्या है मामला?
बता दें कि पिछले 9 अक्टूबर को समस्तीपुर शहर के मेन मार्केट में एक दवा दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया था और लूट की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि उस समय दुकान में ज्यादा कैश नहीं होने के कारण अपराधी दूकान से 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे. जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी.

पुलिस ने ली राहत की सांस
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह गैंग सुपारी लेकर घटनाओं को अंजाम देता है. कुछ दिनों पहले इसी गैंग ने बीएसएनएल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से राहत का सांस लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details