समस्तीपुर: जिले में विगत दिनों ड्रग एजेसी में हुए लूटपाट कांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड अभी तक फरार है.
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस को कामयाबी वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और मोबाइल बरामद किया गया है. हालांकि, इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड और उसके साथी अभी भी फरार है. जल्द उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी. विकास वर्मन ने बताया कि पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी है.