समस्तीपुर(रोसड़ा): जिले में दो गुटों के आपसी झड़प में बीच-बचाव करने गए एक वृद्ध की ही पिटाई कर दी गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद दोनों गुटों के लोग मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, साथ ही एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
समस्तीपुरः दो गुटों में झड़प के दौरान बीच-बचाव करने गए वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वृद्ध की मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया. दोनों गुटों के लोग वहां से भाग खड़े हुए.
रोसड़ा थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र के गरेरिया टोला का है. जहां मामूली बात को लेकर दो लोगों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों के परिजन भी वहां पहुंच गए. फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट होता देख गांव के ही 60 वर्षीय जोगी यादव बीच-बचाव करने गए थे.
छानबीन नें जुटी पुलिस
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वृद्ध की मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया. दोनों गुटों के लोग वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.