बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि बहुल क्षेत्रों को निगम में शामिल किए जाने पर उठे सवाल, निगम प्रशासन कराएगा सर्वेक्षण और जांच - bihar cabinet

नगर परिषद से नगर निगम बने समस्तीपुर में कई क्षेत्रों को शामिल किए जाने पर कई लोगों ने एतराज जताया है. तय आपत्ति के तारीख तक विभिन्न क्षेत्रों से आवेदन आये हैं. निगम प्रशासन अब मानकों के तहत सर्वेक्षण और जांच करेगा.

समस्तीपुर
नगर निगम में नहीं शामिल होने को लेकर खत्म हुआ आपत्ति का वक्त

By

Published : Jan 25, 2021, 7:41 AM IST

समस्तीपुर: जिले में कई नगर परिषद को नगर निगम बनाया गया है. सरकार के इस फैसले से बहुत से लोग खुश है. वहीं, कई लोगों को इस फैसले से एतराज है. बहरहाल, इसको लेकर नए क्षेत्रों से जुड़े लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगा गया था.

ये भी पढ़ें....'संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मी घोषित करे सरकार नहीं तो होगा जन आंदोलन'

24 जनवरी तक मांगे गए थे आवेदन
इस बाबत नगर परिषद के सभापति ने जानकारी देते हुए कहा कि नए क्षेत्रों को शामिल किए जाने से सम्बंधित आपत्ति 24 जनवरी तक मांगे गए थे. नगर परिषद और जिलाधिकारी कार्यालय में इसको लेकर कई नए क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों के संयुक्त आवेदन आये हैं. खासतौर पर इन आवेदन के जरिये लोगों ने अतिरिक्त टैक्स का सवाल उठाया है. वहीं, कृषि बहुल क्षेत्रों को भी नगर निगम में मानक के अनुरूप शामिल किये जाने पर सवाल खड़े किए है.

नगर निगम में नहीं शामिल होने को लेकर खत्म हुआ आपत्ति का वक्त

ये भी पढ़ें....'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था

आपत्ति से जुड़े आवेदन को लेकर जांच और समीक्षा
गौरतलब है कि ऐसे सभी आपत्ति से जुड़े आवेदन को लेकर अब जांच और समीक्षा किये जायेंगे. परिषद प्रशासन ने इसको लेकर एक कमिटी भी बनाया है, जो क्षेत्र अंतर्गत इन आपत्तियों की जांच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details