बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां गेम चेंजर साबित हो सकती हैं महिलाएं, चौथे चरण के चुनाव में रहेगी अहम भूमिका - लोकसभा चुनाव

विधानसभा क्षेत्र में जहां 48 फीसदी पुरुष मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं, 55 फीसदी महिला वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पुरुषों की तुलना में महिलाएं मतदान में आगे

By

Published : Apr 24, 2019, 5:25 PM IST

समस्तीपुर: बीते दिनों खगड़िया लोकसभा के क्षेत्र के अंतर्गत जिले के हसनपुर विधानसभा में वोट डाले गए. 2019 लोकसभा चुनावों की इस जंग में भीषण गर्मी के बीच भी जिले में हुई इस पहली वोटिंग ने कई शुभ संकेत दिए हैं. दरअसल हसनपुर चुनाव में महिला वोटर ने पुरुष मतदाता को काफी पीछे छोड़ दिया है.

महिलाओं का मतदान के लिए उत्साह 29 अप्रेल को समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर सीट की जंग में भी अहम भूमिका अदा करेगा. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 72 हजार 239 है.

महिलाओं की भागीदारी
पुरुष की तुलना में यहां लगभग 1,28,541 महिला मतदाता है. वैसे संख्या के आधार पर यह पुरुषों से कम है, लेकिन यंहा बीते दिनों हुए मतदान के दौरान इनकी पूरी भागीदारी दिखी. इन विधानसभा क्षेत्र में जहां 48 फीसदी पुरुष मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं, 55 फीसदी महिला वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सबसे आगे महिला वोटर्स
अगर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले हसनपुर, सिंघिया और विधान प्रखंड की बात की जाए तो सभी स्थानों पर महिला वोटर, पुरुष वोटर से काफी आगे रहीं. हसनपुर में कुल 60.01 फीसदी वोट पड़े जिनमें 55 फीसदी पर महिलाओं की भागीदारी थी.
वहीं, विधानसभा क्षेत्र में कुल 57.10 फीसदी वोट पड़े जिनमें 52 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी थी. वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 48 रहा. सिंघिया में भी कुल 56.72 फीसदी मत में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 66.55 रहा.

गेम चेंजर साबित हो सकती हैं महिलाएं

समस्तीपुर लोकसभा सीटों के लिए भी अहम
गौरतलब है की 2014 के जंग में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 50 से 52 फीसदी के बीच मतदान हुआ था, लेकिन इस बार यहां मतदान प्रतिशत तकरीबन 57 प्रतिशत माना जा रहा हैं. अभी तक के मतदान में महिलाओं की अहम भूमिका रही. इसी तरह समस्तीपुर जिले के दोनों लोकसभा सीटों के मतदान के दौरान भी इनकी भूमिका काफी काफी अहम मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details