बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 933

प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है. समस्तीपुर जिले में भी संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

samastipur
समस्तीपुर

By

Published : Jul 27, 2020, 10:24 PM IST

समस्तीपुर:लॉकडाउन के बावजूद जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण रोकने के कई उपाय और कई कंटेंमेंट जोन बनाये जाने के बाद भी जिले में संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 933 तक पंहुच गयी है. यही नहीं अब तक 13 संक्रमित मरीजों की इससे मौत हो चुकी है.

जिले में बढ़ रहा संक्रमण
बीते दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां 34 नए मरीज की पहचान हुई है. चिंता का विषय यह है कि लॉकडाउन के बीच संक्रमण रोकने के सभी उपाय जिले में फेल हो रहे हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार जिले में बढ़ता जा रहा है. लेकिन रोज नए-नए इलाकों में कोरोना के मिलते आंकड़े अब डराने लगे हैं.

लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन
शहर से गांव तक इसके बढ़ते मामलों के साथ-साथ डीएम कार्यालय, जिले के कई प्रमुख बैंक, अस्पताल, रेल डिवीजन, बीएसएनएल कार्यालय जैसे सार्वजनिक जगहों पर भी कोरोना अब कहर बरपा रहा है. बता दें कोरोना के बढ़ते आंकड़े जहां डरा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन और कई सख्ती के बाद भी सड़कों पर लोगों के भीड़ कई सवाल भी उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details