बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, दर्जनों संक्रमितों की नहीं मिली है ट्रैवल हिस्ट्री - ट्रैवल हिस्ट्री

समस्तीपुर में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, बीते कुछ दिनों में दर्जनों मरीजों की पुष्टि हुई. जिनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

कोरोना वायरस का कहर जारी
कोरोना वायरस का कहर जारी

By

Published : Jun 25, 2020, 5:33 PM IST

समस्तीपुर: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं बिहार भी इसके संक्रमण से अछूता नहीं है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या सरकार के लिए चुनौती बन गई है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों के अंदर समस्तीपुर में दर्जनों मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. कोरोना संक्रमित के आंकड़ो से स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन भी सहमा हुआ है.

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 299 के करीब है. वहीं अब तक इससे दो लोगों की जान भी जा चुकी है. बीते कुछ दिनों के अंदर संक्रमित आंकड़ों पर गौर करें तो 23 जून को 18 मामले, 24 जून को 40 और 25 जून को 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. परेशानी का विषय यह है कि कोरोना के बढ़ते इन आंकड़ों के बीच संक्रमित मरीजों के कुछ आंकड़ो ऐसे भी हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

देखें रिपोर्ट.

चेन तलाशने में जुटा प्रशासन
मरीजों की संख्या को लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन काफी परेशान है. ऐसे में प्रशासन संक्रमितों की चेन तलाशने में जुटा है. बताया जा रहा है कि जिले में अब तक दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिल रहे थे. वहीं बीते कुछ दिनों से बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले संक्रमितों के आंकड़े अब लोगों को डराने लगे हैं.

कोरोना वायरस का कहर जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details