समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ो के बीच अब सदर अस्पताल में अब मंगलवार और गुरुवार को मरीजों का ऑपरेशन हो पायेगा. वैसे ऑपरेशन से पहले मरीजों का कोरोना जांच कराया जाएगा. दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते कई महीनों से सदर अस्पताल के ओटी को बंद कर दिया गया था.
समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच अब सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल में होगा ऑपरेशन - आयुष्मान भारत योजना
समस्तीपुर जिले में कोरोना संकट के बीच जरूरतमंद मरीजों के लिए सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल में ऑपरेशन होगा. दरअसल बीते कई महीनों से कोरोना संकट के वजहों से ओटी को बंद कर दिया गया था.
![समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच अब सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल में होगा ऑपरेशन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:47:21:1599923841-bh-sam-02-mahino-baad-sadar-asptal-ka-khula-ot-pkg-7205026-12092020200559-1209f-02768-979.jpg)
सीनियर सर्जन डॉ. हेमंत कुमार ने दी जानकारी
कोरोना संक्रमण के घटते प्रभाव को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कई तब्दीली के बाद ओटी को फिर से खोल दिया है. सदर अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ हेमंत कुमार के अनुसार अगले सप्ताह से आयुष्मान भारत योजना के तहत भी मरीजों का ऑपरेशन यंहा शुरू हो जायेगा.
गरीब मरीजों को हो रही थी परेशानी
सदर अस्पताल के ओटी बंद होने से गरीब मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वैसे सामान्य दिनों के तुलना में अभी भी अस्पताल के ओपीडी और ओटी में मरीजों का संख्या काफी कम है.