समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल पुलिस ने टॉप टेन क्रिमिनल लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी शशि राय को उसके दो शागिर्दों के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. इनके पास से एक कारबाइन, दो देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल वाहन जब्त किया गया है.
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने मुफस्सिल थाने पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी प्रतीश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. जिस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य सहित कई थाने की पुलिस को लगाया गया था. पुलिस द्वारा लगातार 72 घंटे तक छापेमारी किए जाने के बाद कुख्यात अपराधी शशि राय और उसके दो शागिर्दों को कारबाइन और देसी कट्टा के साथ मोहनपुर इलाके में गिरफ्तार किया गया.
कई लोगों की हत्या कर चुका है कुख्यात अपराधी शशि राय
पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि बरामद कारबाइन से गिरफ्तार अपराधियों ने कई लोगों की हत्या की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शशि राय करीब 1 वर्ष पहले ही जमानत पर बाहर होकर जेल से छूटा था. उसके बाद फिर से अपराध की दुनिया में शामिल होकर अपना साम्राज्य चला रहा था. वहीं इस पर जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से ऊपर मामले दर्ज हैं. साथ ही उसके शागिर्द पवन कुमार पर भी जिले के कई थानों में मामला दर्ज है.
जानकारी देते एसपी विकास वर्मन झारखंड भागने के फिराक में था शशि राय
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ किए जाने के बाद कई और मामलों का खुलासा होने की संभावना है. वहीं शशि राय के बारे में एसपी ने बताया यह अपने सहयोगियों के साथ झारखंड भागने के फिराक में था. जैसे ही समस्तीपुर से अपने सहयोगियों के साथ हथियार का जखीरा लेकर जा रहा था, उसी टाइम एसआईटी के टीम ने चारों तरफ से नाकेबंदी करते हुए उसे दबोच लिया. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा और जल्द ही उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.