बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - Notorious criminal

जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

samastipur
samastipur

By

Published : Jun 28, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 6:58 AM IST

समस्तीपुर (हसनपुर): जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी गिरोह के सदस्य को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उक्त अपराधी कई मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार कर बिथान थाना को सौंप दिया है.

एक दर्जन मामलों में पुलिस को थी तलाश
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि यह अपराधी बिथान थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव के महादेव ताती का बेटा जीवछ ताती है. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते हुए थानाध्य ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा अपराधी भगवानदास गिरोह का सदस्य हैं. इस पर खगड़िया जिले के अलौली, बेगूसराय जिले के बकरी और समस्तीपुर जिले के विधान थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन मामलों में पुलिस को तलाश थी.

पेश है रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार पर की गई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि फिलहाल उक्त अपराधी की बिथान थाना कांड संख्या 46/19 में तलाश थी. गिरफ्तार अपराधी को बिथान थाना को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बिथान थाना क्षेत्र के बेलाही गांव के सुशील कुमार ठाकुर पर जान मारने की नीयत से जीवछ ताती ने गोली चलायी थी. इसी कांड में फरार चल रहे अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details