बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में पैक्स चुनावः पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 9 दिसंबर को वोटिंग और 10 को गिरती - Nomination for PACS election in samastipur

खानपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने बताया नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.

samastipur
samastipur

By

Published : Nov 29, 2019, 5:50 AM IST

समस्तीपुर: जिले में होने वाले पहले चरण के पैक्स चुनाव का नामांकन शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया. समस्तीपुर के खानपुर, मोरवा, ताजपुर, पूसा प्रखंड में पहले चरण में चुनाव होगा. जिसका नामांकन 26 नवंबर से शुरू हुआ था और 28 नवंबर तक चला. यहां 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगें और 10 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

लोगों में दिखा उत्साह
खानपुर प्रखंड के 18 पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पद के दावेदारी के लिए सैकड़ों लोगों ने नामांकन किया. नामांकन की आखिरी तारीख गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर लोगों का हुजूम उमड़ा. उम्मीदवार अपने प्रस्तावक और समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उम्मीदवारो और समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला.

समस्तीपुर में पैक्स चुनाव

शांतिपूर्ण माहौल में होगा चुनाव
खानपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने बताया कि 18 पंचायतों से अभी तक में अध्यक्ष पद के लिए 34 और कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए 76 नामांकन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा. उम्मीदवारों ने बताया कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details