बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू, कई मायनों में पांच सीटें खास

समस्तीपुर में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इस पांच विधानसभा सीटों पर कुल 14,64,562 मतदाता हैं. इन सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव होना है.

samastipur
तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू

By

Published : Oct 13, 2020, 5:30 PM IST

समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर पांच विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. जिले के कल्याणपुर सुरक्षित, समस्तीपुर, वारिसनगर, मोरवा और सरायरंजन विधानसभा सीटों को लेकर समस्तीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन शुरू हुआ है.

सात नवंबर को चुनाव
इन सीटों पर चुनाव 7 नवंबर को होना है. अगले 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन करवा सकते हैं. इस पांच विधानसभा सीटों पर कुल 14,64,562 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 7,79,452 हैं. वहीं महिला मतदाता 6,85,055 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 55 है.

710 सहायक मतदान केंद्र
इन सभी सीटों पर वोट के लिए 2126 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत इसमें 710 सहायक मतदान केंद्र हैं. इन सीटों के सियासी इफेक्ट पर गौर करें तो, 2015 में समस्तीपुर सीट राजद और बाकि के सभी चार सीटों पर जदयू ने कब्जा जमाया था. इस चुनाव में ये सभी पांच सीट जदयू के पाले में ही है.

समस्तीपुर सीट पर पूर्व सांसद
महागठबंधन में कल्याणपुर और वारिसनगर सीट वामदलों के पास और समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है. अगर इन पांच सीटों पर सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं की बात की जाये तो, सरायरंजन सीट से निर्वतमान बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, कल्याणपुर से उधोग और योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी, समस्तीपुर सीट पर पूर्व सांसद और पार्टी की जिला अध्यक्ष अश्वमेध देवी उम्मीदवार होंगे.

वारिसनगर से फलबाबू सिंह
वारिसनगर से दो बार इस सीट पर जीत हासिल करने वाले अशोक कुमार और मोरवा से विद्यासागर सिंह निषाद हैं. वहीं महागठबंधन में सीपीआई (एमएल) से कल्याणपुर सीट से रंजीत राम और वारिसनगर से फलबाबू सिंह इस चुनाव उम्मीदवार होंगे.

ऑनलाइन नामांकन की सुविधा
तीसरे चरण को लेकर नामांकन 20 अक्टूबर तक होगा. वहीं 21 अक्टूबर को उम्मीदवारों के शपथ पत्र की स्क्रूटनी की जायेगी. 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. खास बात यह है कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार ऑनलाइन नामांकन भी किया जा सकता है. इसको लेकर ऑनलाइन नामांकन से जुड़ी हार्ड कॉपी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details