समस्तीपुर:समस्तीपुरलोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. उम्मीदवार को लेकर एनडीए और महागठबंधन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं नोटिफिकेशन के पांचवें दिन इस सीट को लेकर युवा क्रांतिकारी पार्टी की उम्मीदवार रंजू देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया. बताया जाता है कि रंजू देवी का पति रिक्शा चलाता है और वो खुद दूसरे के घरों में चौका बर्तन का काम करती हैं.
पति के रिक्शे पर बैठकर नामांकन के लिए पहुंची महिला, चौका बर्तन का करती है काम
क्रांतिकारी पार्टी की उम्मीदवार रंजू देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. बताया जाता है कि रंजू देवी का पति रिक्शा चलाता है और वो खुद दूसरे के घर में चौका बर्तन का काम करती है.
पति के रिक्शा में बैठकर नामांकन करने पहुंची महिला
जिले के समाहरणालय में लोकसभा उपचुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान लोकतंत्र की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है. सुरक्षित लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपने रिक्शा चालक पति के रिक्शे पर बैठ युवा क्रांतिकारी पार्टी की उम्मीदवार रंजू देवी नामांकन करने पहुंची. खास बात यह है कि बेहद गरीब परिवार की रंजू खुद दूसरों के घर में चौका बर्तन करती है. वैसे तो इस चुनावी दंगल में बड़े-बड़े दलों के उम्मीदवारों के सामने रंजू देवी पूरी मजबूती से लड़ने का दम भर रही है.वहीं इस नामांकन के दौरान युवा क्रांतिकारी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि उनका दल समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के साथ है,और यही वजह है कि एक गरीब महिला को उन्होंने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.