बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कोविड अस्पतालों में अब एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं, सिविल सर्जन ने दी जानकारी - No more patients in covid isolation center in samastipur

सिविल सर्जन कार्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार, वर्तमान में जिले में एक्टिव सभी 5 कोविड अस्पतालों में अब एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है. वैसे जिले में अभी एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 3 दर्जन के करीब जरूर है, लेकिन सभी होम आइसोलेशन में हैं.

Samastipur
समस्तीपुर में कोविड आइसोलेशन सेंटर में अब एक भी मरीज भर्ती नहीं

By

Published : Jan 19, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 5:18 PM IST

समस्तीपुर: जिले से कोरोना संक्रमण को लेकर रहात भरी खबर सामने आ रही है. यहां कोरोना मरीजों को लेकर बनाए गए कोविड आइसोलेशन सेंटर में अब कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं. हालांकि जिले में फिलहाल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 3 दर्जन के करीब जरूर है, लेकिन सभी होम आइसोलेशन में हैं.

देखें रिपोर्ट.

कोविड अस्पतालों में अब एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं
सिविल सर्जन कार्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार, वर्तमान में जिले में एक्टिव सभी 5 कोविड अस्पतालों में अब एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है. वैसे जिले में अभी एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 3 दर्जन के करीब जरूर है, लेकिन सभी होम आइसोलेशन में हैं.

यह भी पढ़े:समस्तीपुर में पंचायत का तुगलकी फरमान, प्रेमी युगल की जबरन कराई शादी

9 आइसोलेशन सेंटर्स में से 4 को किया गया बंद
सिविल सर्जन कार्यालय कि ओर से बताया गया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए जिले में 9 कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाए गए थे. इसमें 4 विभिन्न होटल में बने थे, जिन्हें पहले ही बंद कर दिया गया था. वहीं, वर्तमान में रोसड़ा, पटोरी और पूसा में 150-150 बेड का अस्पताल, मोरदीवा में 10 बेड का और दलसिंहसराय में 150 बेड व 3 आईसीयू वार्ड का अस्पताल अभी भी सुचारू रूप से चल रहा है. अगर हालात इसी तरह बेहतर रहे तो, अन्य सभी कोविड अस्पतालों को भी बंद किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details