समस्तीपुर: जिले के अंगार थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी गांव से 15 दिन पहले लापता युवक के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं दूसरी ओर बेटे के शोक में मां की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है.
पारिवारिक विवाद के कारण घर आया था दीपक
प्राप्त जानकारी के अनुसार चैता उतरी गांव की रहने वाली राजेश्वरी देवी का इकलौते पुत्र दीपक कुमार दिल्ली में कुरियर कंपनी में काम करता था. अचानक पत्नी से विवाद के कारण बात इतनी बढ़ गई कि बात कोर्ट तक पहुंच गई. इसी वजह से दीपक दिल्ली छोड़ अपने गांव आ गया.
4 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
वहीं ससुराल के एक रिश्तेदार ने दीपक को फोन कर 14 दिसंबर को पूसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव में बुलाया था. दीपक अपनी मां से बताकर बाइक से पूसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव के लिए निकला. लेकिन ना तो वह दिघरा गांव पहुंचा और ना ही अब तक लौट कर अपने घर आया. थक हारकर दीपक की मां राजेश्वरी देवी ने इस मामले में दीपक के ससुराल वाले 4 लोगों के खिलाफ अंगार थाने में अपहरण को लेकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक के साढू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.