बिहार

bihar

समस्तीपुर में नित्यानंद राय ने पटेल मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर का किया उद्घाटन

By

Published : May 17, 2022, 3:28 PM IST

समस्तीपुर में पटेल मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन (Organizing Social Empowerment Camp Samastipur) किया गया. इस शिविर के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए. उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया. मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर कैलिपर, कृत्रिम अंग के भी बांटने की व्यवस्था की गई थी. पढ़ें पूरी खबर-

समस्तीपुर में नित्यानंद राय
समस्तीपुर में नित्यानंद राय

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में ( Nityanand Ray Inaugurates Social Empowerment Camp) पटेल मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, बिहार के शिक्षा मंत्री सहित जिले के सभी विधायकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद समस्तीपुर एवं सरायरंजन प्रखंड के 645 लाभुकों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर कैलिपर, कृत्रिम अंग, वैशाखी, छड़ी, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया. विगत वर्ष परीक्षित लाभार्थियों को होलोग्राम युक्त रसीद के आधार पर सहायक उपकरण वितरण किया गया था. वैसे दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ लोग जिनका परीक्षण पिछले वर्ष 18 जनवरी 2021 को बुनियाद केंद्र सरायरंजन, उसके बाद 31 जनवरी 2021 को परीक्षण जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड समस्तीपुर में किया गया है. यदि वे लोग 16 मई 2022 के मुख्य शिविर में आये थे, जो पहले किसी कारण से नहीं ले पाये थे, वे लोग आज 17 मई 2022 को पटेल मैदान से अपना सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं. जिन लोगों के पास होलोग्राम युक्त रसीद नहीं है उन लोगों को उनके आधार कार्ड के जांच उपरांत सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सारण में 132 दिव्यांगों के बीच नि:शुल्क सहायक यंत्र और उपकरण का वितरण


सहायक यंत्र वितरण की होगी व्यवस्था: इधर जिले के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ जनों की सुविधा को देखते हुए बुनियाद केंद्र पटोरी में परीक्षित लाभुकों को 20 मई 2022 को सहायक यंत्र वितरित किया जाएगा. बुनियाद केंद्र दलसिंहसराय में परीक्षित लाभार्थियों को 24 मई 2022 को यंत्र वितरित किया जाएगा. इसके अलावे कुछ और स्थानों पर यह कार्यक्रम चलेगा. जिसकी विस्तृत जानकारी यहां नीचे दे दी गई है.

केन्द्र का नाम प्रस्तावित तिथि

बुनियाद केंद्र रोसरा 26 मई 2022 .
कल्याणपुर 28 मई 2022 .
वारिसनगर 30 मई 2022 .
खानपुर 1 जून 2022
ताजपुर 3 जून 2022
सिंघिया 4 जून 2022
बिथान 6 जून 2022

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना पर BJP ने किया नित्यानंद राय का बचाव, तेजस्वी को बताया नासमझ


हसनपुर में 7 जून 2022 को होलोग्राम युक्त रसीद ना होने की स्थिति में (आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर) के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा. वैसे लाभार्थी जो परीक्षित नहीं किए जा सके हैं, उनके परीक्षण हेतु पुणे में कैंप का आयोजन किया जाएगा. दिव्यांगजनों को बिहार सरकार की संबल योजना के तहत भी सहायक उपकरण प्रदान करने का प्रावधान है. दिव्यांगजन संबंधित प्रखंड कार्यालय द्वारा आवेदन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को जमा करा सकते हैं.

जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल: उद्घाटन शिविर में मुख्य अतिथि माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी, शिविर के अध्यक्ष माननीय शिक्षा मंत्री बिहार सरकार श्री विजय कुमार चौधरी जी, श्री रामनाथ ठाकुर माननीय सांसद राज्यसभा, श्री प्रिंस राज माननीय सांसद लोकसभा, चौधरी महबूब अली कैसर माननीय सांसद लोकसभा, श्री राजेश कुमार सिंह माननीय विधायक, डॉ तरुण कुमार माननीय विधायक, जिला पदाधिकारी, एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details