बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नित्यानंद राय ने उपेंद्र कुशवाहा को भगोड़ा करार दिया - एनडीए

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने खरी-खोटी सुनाते हुए उपेंद्र कुशवाहा को भगोड़ा तक कह डाला. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को महज जुमला बताया.

nityanand rai

By

Published : Apr 4, 2019, 2:18 AM IST

समस्तीपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भगोड़ा हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय

नित्यानंद राय उपेन्द्र कुशवाहा पर जमकर बरसे. वे बोले कि कुशवाहा पहले काराकाट से सांसद बने और उसके बाद जनता को धोखा देकर भाग गए. अब उजियारपुर से नामांकन कर यहां की जनता को धोखा देने आए हैं. कारकाट से जीतकर भागे थे, अब यहां से हारकर भागेंगे.

उजियारपुर के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय बुधवार को एनडीए की बैठक में शामिल हुए. बीजेपी, लोजपा और जदयू के जिलाध्यक्ष सहित अन्य विधानसभाओं के विधायक एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ यूएन पैलेस में एक बैठक का आयोजन किया गया.

'देशद्रोही कन्हैया को कौन नहीं जानता'

इस बैठक में एनडीए गठबंधन के होने वाले प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर गहन चिंतन मंथन किया गया. इस दौरान महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा देखी गई. वहीं, नित्यानंद राय ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बेगूसराय के प्रत्याशी एवं जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

'कांग्रेस ने देश को गुलाम बनाया'

नित्यानंद राय ने हमलावर तेवर में कहा कि कांग्रेस ने साठ सालों में देश को गुलाम बनाने का प्रयास किया, लेकिन बीजेपी की सरकार ने देश में अमन-चैन लाकर देश को बचाया है. साथ ही, उन्होंने दावा किया है बिहार की 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है.

'उपेंद्र कुशवाहा से हिसाब लेगी जनता'

आगे उन्होंने बताया कि मुझे मालूम है उपेंद्र कुशवाहा 8 अप्रैल को उजियारपुर में नॉमिनेशन करेंगे और 29 अप्रैल को काराकाट में नॉमिनेशन करेंगे. काराकाट की जनता ने इन्हें जिताकर सांसद बनाकर भेजा था, लेकिन ये वहां की जनता को धोखा देकर भागे हैं. उन्हें डर है कि काराकाट की जनता एक-एक कर हिसाब से लेगी. उसी के डर से यह उजियारपुर से चुनाव लड़ने आए हैं. यहां से वह जीतने वाले नहीं हैं. यहां की जनता भी उन्हें हराकर भेजेगी और यहां से वह हार कर भागेंगे.

8 अप्रैल को नामांकन करेंगे नित्यानंद राय

आगे उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को उजियारपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर लूंगा. उसी को लेकर आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि मतदाता एवं स्थानीय विधायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

चुनावी चुनौतियों पर चर्चा

सभी जनप्रतिनिधि ने चुनाव में होने वाली समस्या को लेकर रूबरू कराया ताकि समय से पूर्व उनका निदान हो सके. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने दावा किया है कि बिहार में चालीस सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details