बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नित्यानंद राय ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, पटना के जलजमाव पर साधी चुप्पी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राहत कैंपों में राहत कार्य का जायजा लिया. इस संबंध में बाढ़ पीड़ितों से भी जानकारी ली. वहीं, बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

By

Published : Oct 2, 2019, 8:50 PM IST

समस्तीपुरः भारी बारिश के कारण बिहार के अलग-अलग जिलो में बाढ़ के हालात हैं. वहीं, समस्तीपुर के कई इलाकों में बाढ़ ने अपना कहर बरपाया है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे. जहां अपने संसदीय क्षेत्र उजियारपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. केंद्रीय मंत्री ने मोहनपुर और मोहिउद्दीन नगर के क्षेत्रों में जाकर लोगों का हालचाल जाना.

लोंगो की समस्याओं को सुनते नित्यानंद राय

इस दौरान स्थानीय सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राहत कैंपों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. राहत कैंपों में चल रहे राहत कार्य का जायजा लिया, इस संबंध में बाढ़ पीड़ितों से जानकारी ली. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया.

तटबंध का जायजा लेते नित्यानंद राय

तटबंधों का लिया जायजा
केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के तटबंध का भी जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद को जानकारी दी. तटबंध का जायजा लेने के बाद स्थानीय सांसद राहत कैंप पहुंचे. जहां, बाढ़ पीड़ितो ने घेर कर अपना दुखड़ा सुनाया. बाढ़ पीड़ितों की समस्या को ध्यान से सुनने के बाद हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

बाढ़ पीड़ितो से मुलाकात करते नित्यानंद राय

पटना में जल जमाव के सवाल से बचते दिखे नित्यानंद
इस दौरान नित्यानंद राय ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण को लेकर विचार किया जा रहा है. बाढ़ का पानी और नदियों की धारा को अवरुद्ध होने से बचाने पर भी मंथन चल रहा है. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे. हालांकि पटना में जलजमाव के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बचाव करते नजर आए. इस मसले पर ज्यादा कुछ बोलने से परहेज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details