बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: मॉनसून की मेहरबानी से किसानों के खिले चेहरे, 3 दिनों तक होगी भारी बारिश - समस्तीपुर

पिछले चार दिनों के अंदर समस्तीपुर में मॉनसून जमकर बरसा है. जिले में बारी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वही जल स्तर में भी वृद्धि हुई है. चार दिनों के अंदर जिले में 101 एमएम से अधिक बारिश हुई है.

समस्तीपुर में मॉनसून की मेहरबानी

By

Published : Jul 11, 2019, 1:28 PM IST

समस्तीपुर: जिले में मॉनसून पूरी तरह मेहरबान है. बीते चार दिनों के अंदर 101 एमएम से अधिक बारिश हुई है. बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं. वही जिले में दो-तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.

समस्तीपुर में मॉनसून सक्रिय

72 घंटे के अंदर मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घन्टे के अंदर जिले के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी. जिले में अब तक सबसे अधिक बारिश विभूतिपुर में 130.6 एमएम जबकि ताजपुर प्रखंड सबसे कम 19.4 एमएम हुई है. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में अब तक 283 एमएम बारिश हुई है. बारिश के बाद तापमान गिरावट के साथ 28.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

धान की रोपनी में जुटे किसान

भू-जल स्तर में वृद्धि
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक जिले में जल संकट की समस्या थी. जबकि बारिश के बाद भूजल स्तर में काफी सुधार हुआ है. बारिश के बाद लोगों को जल संकट से निजात मिली है. जिले के सभी चापाकल और मोटर ने काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि बारिश के कारण जगह-जगह जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details