समस्तीपुर:प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षाओं के बीच शुरू हो चुकी है. इस बार के परीक्षा में नए प्रयोग किए जा रहे हैं. दरअसल, बोर्ड ने परीक्षा में कदाचार और गड़बड़ियों को रोकने के लिए पहली बार फोटोयुक्त आंसरशीट दिया है. जिस वजह से छात्रों ने बोर्ड के इस कदम की सराहना की.
इंटर परीक्षा: बोर्ड की ओर से किया गया नया प्रयोग, परीक्षार्थियों ने की BSEB की सराहना - new experiment in the inter examination
परीक्षा का पहला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नए प्रयोग से छात्र काफी उत्साहित नजर आए. इस मामले पर बात करती हुई छात्राओं ने कहा कि परीक्षा में पहली बार एटेंडेस शीट की तरह ओएमआर और आंसरशीट पर भी परीक्षार्थी का फोटो संलग्न है. इससे फर्जीवाड़े में कमी आएगी.
नए प्रयोग से उत्साहित दिखे छात्र
परीक्षा के पहला दिन जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नए प्रयोग से छात्र काफी उत्साहित नजर आए. इस मामले पर बात करती हुई छात्राओं ने कहा कि परीक्षा में पहली बार आंसरशीट को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. एटेंडेस शीट की तरह ओएमआर और आंसरशीट पर भी परीक्षार्थी का फोटो संलग्न है. इस प्रयोग से परीक्षा में फर्जीवाड़े पर लगाम लग गया है. यहीं नहीं बोर्ड की तरफ से अंकित परीक्षार्थी के डिटेल के कारण समय की भी बचत होती है.
13 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
बता दें कि बोर्ड इंटर की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई. प्रथम पाली 9.30 बजे से शुरू हुई. वहीं, दूसरी पाली 1.45 से शुरू हुई. परीक्षार्थी अहले सुबह 8:30 बजे से ही केंद्रों पहुंचने लगे थे. केंद्र में जूता-मोजा पहनकर आने वाले छात्रों से केंद्र के बाहर ही जूता-मोजे उतरवा लिए गए. केंद्र में प्रवेश पत्र और कलम के अलावा कुछ भी नहीं ले जाने दिया गया. यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी.