समस्तीपुर में नेपाल से पहुंची पार्वती व विकास कुमार. समस्तीपुरः भारत का पड़ोसी देश नेपाल से बेटी-रोटी का रिश्ता रहा है. बेटी-रोटी का मतलब दोनों देश एक-दूसरे को रोटी दे सकते हैं. वहीं एक-दूसरे देश के लोगों में शादी (unique wedding in samastipur) भी हो सकती है. कई बार ऐसा हुआ है, जब दोनों देश में वैवाहिक रिश्ते भी बने हैं, लेकिन इस बार कुछ खास है. बिहार के समस्तीपुर से लव स्टोरी का मामला सामने आया है. समस्तीपुर के युवक का नेपाल की एक महिला से फेसबुक पर प्यार हो गया. यह प्यार इतना बढ़ गया कि महिला नेपाल से भारत युवक के घर पहुंचकर शादी कर ली.
यह भी पढ़ेंःतेलंगाना में युवक ने ट्रांसजेंडर से रचाई शादी
फेसबुक पर हुआ प्यारः फेसबुकिया प्रेम कहानी समस्तीपुर के रोसड़ा की है. विशनपुर गांव का विकास कुमार(24) और नेपाल की पार्वती(26) दोनों फेसबुक पर मिले थे. दोनों में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गया. दोनों एक साल तक एक दूसरे से बात करते रहे. पार्वती ने युवक से शादी करना चाही तो युवक ने कहा हम घर छोड़कर इतनी दूर नहीं आ सकते. तो क्या हुआ?, पार्वती खुद नेपाल से 128 किलोमीटर दूर युवक के घर पहुंच गई.
दोनों ने एक-दूसरे से की शादीः विकास ने बताया कि पार्वती ने शादी का प्रस्ताव रखा था. मैने काफी समझाया लेकिन यह खुशी-खुशी मेरे साथ रहने के लिए तैयार थी. इसलिए हमदोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली. पार्वती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपना देश छोड़कर भारत आयी है. वह विकास के साथ ही रहना चाहती है. पार्वती ने बताया कि इस शादी के उसके परिजन नाराज हैं और उन्होंने नेपाल में केस भी दर्ज कराया है, लेकिन पार्वती वापस नहीं जाना चाहती है.
"मैं अपनी मर्जी से यहां आई हूं. हमदोनों की जान-पहचान फेसबुक पर हुई थी. एक साल तक हमदोनों ने बात की इसके बाद शादी करने का फैसला किया. मैं विकास के साथ ही रहना चाहती हूं. मेरे परिवार वाले इसके लिए नाराज भी हैं, लेकिन मैं अपने देश नहीं जाना चाहती."-पार्वती, विकास की दुल्हन
"फेसबुक के माध्यम से हमदोनों में जान पहचान हुई थी. हमदोनों ने एक दूसरे से एक साल तक बात की. पार्वती ने शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन मैं नेपाल नहीं जा सकता था. इसलिए पार्वती यहां आ गई. मैने समझाया लेकिन यह मेरे साथ रहना चाहती है तो मैं भी इसे रखने के लिए तैयार हूं."-विकास कुमार, दूल्हा