समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सजग और सतर्क नहीं दिख रहा है. जिसका नतीजा है कि ओपीडी भवन में इलाज कराने आए मरीजों के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉलका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, दूसरी और कोविड 19 टीकाकरण केंद्र पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें...पटना: कोरोना संक्रमण पर परिवहन विभाग सख्त, मास्क नहीं पहनने फाइन
कोरोना संक्रमण को लेकर भयावह स्थिति
जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति फिर से एक बार भयावह होती दिख रही है. जिलाधिकारी के द्वारा इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक के बाद उन्होंने इलाके में फिर से एक बार लोगों को जागरुक करने को लेकर लाऊड स्पीकर के जरिये प्रचार कराने का आदेश जारी किया.