बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दौरान ब्लॉक के खाली मैदान में निर्धारित मूल्य पर मिलेंगी जरूरी सामान - कोरोना के लक्ष्ण

समस्तीपुर में लॉक डाउन के दौरान अब जरूरत की सामानें जितवारपुर के खाली मैदान में मिलेंगे. प्रशासन इसके लिए लगातार काम कर रहा है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Mar 30, 2020, 2:41 PM IST

समसतीपुर: कोरोना के फैलाव नियंत्रण को लेकर लागू लॉक डाउन के दौरान जरूरी समानों का बिक्री अब खुले मैदान में कियास जाएगा. जिला मुख्यालय में जितवारपुर मैदान में जहां इसकी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, अन्य सभी ब्लॉक में भी खाली मैदान का चुनाव कर इसका व्यवस्था जल्द करने का निर्देश सम्बंधित बीडीओ को दिया गया है.

यही नहीं इस लॉक डाउन के दौरान जिला मुख्यालय में जरूरी सामानों की होम डिलीवरी को लेकर गोला रोड के आरएन साह एंड संस की ओर से 9430592300 और अन्नपूर्णा 9934822673 नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा मोहनपुर रोड में भव्या मार्केट 96087420, नीम गली 9631009493, कोरबदा का बालेश्वर किराना स्टोर 9931245548. वहीं, राजू किराना स्टोर 9608627500 का नम्बर जारी किया है.

समस्तीपुर समाहरणालय

बिहार में 15 पॉजिटिव केस
यही नहीं, लोगों के घर पर हरी सब्जी, फल और मशरूम भी उपलब्ध हो इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को जल्द व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है. मालूम हो कि लॉक डाउन की वजह से बिहार में सभी दुकानें बंद कर दी गई है. सिर्फ जरूरत की ही दुकानें खुली है. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना का 15 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details