बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नामांकन के बाद पिता को याद कर भावुक हो गए NDA उम्मीदवार प्रिंस राज - Pashupati Nath Paras

एनडीए उम्मीदवार प्रिंस राज पासवान ने नामांकन के बाद कहा कि उनके लिए ये बेहद दुख की घड़ी है. कोई बेटा नहीं चाहेगा कि ऐसा दिन उसकी जिंदगी में आए. अपने पिता रामचंद्र पासवान का जिक्र करते हुए वे भावुक हो गए.

भावुक हुए NDA उम्मीदवार प्रिंस राज पासवान

By

Published : Sep 30, 2019, 10:22 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार और एलजेपी के युवा नेता प्रिंस राज पासवान नामांकन के बाद भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े. जीत और हार के सवालों के बीच उन्होंने अपने पिता रामचंद्र पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि जिन हालातों में इस सीट के लिए नामांकन किया है, वह सही मायने में दुख की घड़ी है.

परिवार के लिए खुशी और दुख का मौका
वहीं, इस दौरान रामचंद्र पासवान के बड़े भाई और लोजपा के वरिष्ठ नेता पशुपति नाथ पारस ने कहा कि ये खुशी का भी मौका है और दुख का भी. विदेश में पढ़ाई कर रहे प्रिंस राज ने जिन परिस्थितियों में अपना नामांकन किया है, वह लोजपा परिवार के लिए दुख का ही पल है. उन्होंने जनता से पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रिंस को एक मौका देने की अपील की.

भावुक हुए NDA उम्मीदवार प्रिंस राज पासवान

रामचंद्र पासवान के असमय निधन से खाली हुई सीट
बता दें कि इस सीट पर दूसरी बार एक बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले रामचंद्र पासवान के असमय निधन से यह सीट खाली हो गई. इसीलिए यहां उपचुनाव हो रहा है. एनडीए ने उनके बेटे प्रिंस राज को ही यहां से उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details