बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस साल मां दुर्गा का आगमन और विदाई दोनों है शुभकारी, खास होगा नवरात्र - samastipur latest news

रविवार को कलश स्थापना के साथ ही विधिवत माता के नौ रूपों की पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी. बाजार पूरी तरह पूजा सामग्री से सज गए हैं.

माता का आगमन और विदाई दोनों ही शुभ

By

Published : Sep 28, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:13 PM IST

समस्तीपुर: रविवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. जिले में खराब मौसम के बावजूद माता की पूजा अर्चना के लिए सभी स्थानों पर खास तैयारी की जा रही है. इस साल मां दुर्गा का आगमन और विदाई दोनों ही भक्तों के लिए शुभकारी है.

पूरे नौ दिनों की नवरात्र
भक्त नवरात्र की तैयारियों में जुटे हैं. रविवार को कलश स्थापना के साथ ही विधिवत माता के नौ रूपों की पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी. बाजार पूरी तरह पूजा सामग्री से सजे हुए है. पंचांग जानकार के अनुसार इस साल कलश स्थापना का शुभ मुहुर्त सुबह से रात 10:11 बजे तक रहेगा. इस साल माता का हाथी से आगमन काफी शुभकारी है. सूखे से पीड़ित जिले के लिए यह शुभ संकेत है. वहीं, माता की विदाई चरणबद्ध यानी पैदल हो रही है. इसका मतलब है कि मां विदाई के साथ भक्तों के दुख दूर करती जाएंगी. इस साल ग्रह नक्षत्र बेहतर होने के कारण नवरात्र पूरे नौ दिनों का होगा, जिससे इस बार दो तिथि एक दिन नहीं पड़ेगी.

माता का आगमन और विदाई दोनों ही शुभ

8 अक्टूबर को विजयादशमी
गौरतलब है कि 29 सितंबर रविवार को माता शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्र की शुरुआत होगी. माता की शेष सभी रूपों के पूजा के साथ ही 8 अक्टूबर मंगलवार को विजयादशमी मनाई जाएगी.

पूजा के लिए सजीं दुकानें
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details