बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया तो खैर नहीं, अब गुंडा पंजी एक्ट में दर्ज होगा नाम - समस्तीपुरः

जिले में अफवाह और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई. दर्ज होगा गुंडा पंजी में नाम.

गुंडा पंजी

By

Published : Sep 11, 2019, 6:35 PM IST

समस्तीपुरःजिले में बीते कुछ दिनों से गलत अफवाहों और साम्प्रदायिक हिंसा के कारण विधि व्यवस्था बिगड़ी हुई है. बहरहाल इस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बेहतर पहल की शुरुआत की है.

दरअसल अब जिले में गलत अफवाह फैलाने, आपसी सौहार्द और सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज से माहौल को बिगाड़ने वालों का नाम अब गुंडा पंजी एक्ट में दर्ज होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सख्त कार्रवाई के निर्देश'
जिले में बच्चा चोर जैसे अफवाहों के कारण बढ़ीमॉब लिंचिंग की घटनाओं के साथ ही विभिन्न पर्वों पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.जिला प्रशासन के अनुसार, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी बीडीओ को फैक्स कर ऐसे लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया है.

फाइल फोटो

साम्प्रदायिक उन्मादी नहीं बचेंगे
यही नहीं पिछले पांच वर्षों में हुए साम्प्रदायिक उन्माद में जो लोग शामिल हैं. उनलोगों से जुड़ी जांच के बाद उनके नाम भी गुंडा पंजी में दर्ज करने का दिशा निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details