समस्तीपुर:यदि आपकी उम्र 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष पूरी हो रही है, तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट (voter list) में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है. राज्य निर्वाचन विभाग (State Election Department) की ओर से जिला निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के तहत विशेष अभियान चलाकर नए वोटरों (New Voters) का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. जिसमें 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूरा करने वाले सभी वोटरों का नाम जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें -RJD ने बुलाई बैठक, BLA और वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को लेकर जुटेंगे जिलाध्यक्ष और MLA
जिला निर्वाचन उप-पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा के मुताबिक, निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 21 नवंबर को विशेष अभियान दिवस चलाकर 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूरा करने वाले वोटरों का नाम जोड़ा जाएगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने खास व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर किया है. सभी बूथ स्तरीय पदधिकारी अपने मतदान केंद्रों पर कार्यालय अवधि में विभिन्न फॉर्मों के साथ मौजूद रहेंगे.
ज्ञात हो कि मतदाता सूची में संशोधन एक जनवरी 2022 को आधार मानकर किया जा रहा है. मतदान केन्द्र के लिए नामित बीएलओ( Booth Leval Officer) या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले या किसी कारण छूटे हुए मतदाता फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. वहीं, अप्रवासी भारतीय को प्रारूप - 6 क में आवेदन देना है.