बिहार

bihar

ETV Bharat / state

18 साल पूरा करने वाले युवा वोटर लिस्ट में जुड़वाएं नाम, राज्य निर्वाचन आयोग का विशेष अभियान - विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

समस्तीपुर में राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से रविवार को विशेष अभियान चलाकर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. यदि आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

वोटर लिस्ट
Names of new voters

By

Published : Nov 20, 2021, 4:26 PM IST

समस्तीपुर:यदि आपकी उम्र 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष पूरी हो रही है, तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट (voter list) में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है. राज्य निर्वाचन विभाग (State Election Department) की ओर से जिला निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के तहत विशेष अभियान चलाकर नए वोटरों (New Voters) का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. जिसमें 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूरा करने वाले सभी वोटरों का नाम जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें -RJD ने बुलाई बैठक, BLA और वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को लेकर जुटेंगे जिलाध्यक्ष और MLA

जिला निर्वाचन उप-पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा के मुताबिक, निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 21 नवंबर को विशेष अभियान दिवस चलाकर 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूरा करने वाले वोटरों का नाम जोड़ा जाएगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने खास व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर किया है. सभी बूथ स्तरीय पदधिकारी अपने मतदान केंद्रों पर कार्यालय अवधि में विभिन्न फॉर्मों के साथ मौजूद रहेंगे.

ज्ञात हो कि मतदाता सूची में संशोधन एक जनवरी 2022 को आधार मानकर किया जा रहा है. मतदान केन्द्र के लिए नामित बीएलओ( Booth Leval Officer) या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले या किसी कारण छूटे हुए मतदाता फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. वहीं, अप्रवासी भारतीय को प्रारूप - 6 क में आवेदन देना है.

गौरतलब है कि नए वोटरों को लेकर शुरू इस अभियान के साथ-साथ पुराने वोटरों को मतदाता सूची से नाम हटाने, नाम और पता ठीक कराने के साथ ही मतदान केंद्र बदलाव आदि की सुविधा भी इस दौरान उपलब्ध होगा. मृत और स्थानांतरित मतदाता का हटाने के लिए फॉर्म-7, त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 तथा एक विधानसभा में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म-8क भरना होगा. आवेदक मतदान केन्द्र के बीएलओ को आवेदन दे सकते हैं या निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.

नोट - वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप भी डाउनलोड कर चुनाव आयोग से संबंधी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. आयोग के वेबसाइट www.voterportal.eci.gov.in या हेल्प लाइन नंबर 1950 पर मदद लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव 2021: 11वें और अंतिम चरण के लिए 24 नवंबर तक नामांकन, 38 प्रखंड में 12 दिसंबर को मतदान

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details