बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सिंघिया को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर संघर्ष समिति के सदस्यों को किया गया सम्मानित - समस्तीपुर संघर्ष समिति

समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के 3 पंचायत को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा मिला है. इस मौके पर संघर्ष समिति के सदस्यों को किया सम्मानित किया गया. हालांकि नगर पंचायत बनने से कई जनप्रतिनिधियों के सपनों पर पानी भी फिर गया है.

Sigiya Block in samastipur
Sigiya Block in samastipur

By

Published : Jan 3, 2021, 8:29 PM IST

समस्तीपुर:रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत सिंघिया प्रखंड के 3 पंचायत को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा मिला है. जिसकी जानकारी मिलने पर युवाओं ने जश्न मनाया. बिहार सरकार द्वारा नए साल में सिंघिया प्रखंड के 3 पंचायतों को यह बड़ी सौगात दी गयी है.

3 पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा
सिंघिया प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय परिसर में सिंघिया नगर पंचायत संघर्ष समिति के तत्वाधान में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया. धन्यवाद सभा की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह और संचालन दीपक कुमार सिंह ने किया. सिंघिया को नगर पंचायत बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. जिसे पूरा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-वैशाली: पुलिस ने 40 लाख का विदेशी शराब किया जब्त, मौके से फरार शराब माफिया

पुरानी मांग हुई पूरी
गौरतलब है कि नए साल में जहां कई पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा मिला है. वहीं कई जनप्रतिनिधियों के सपनों पर पानी फिर गया है. सिंघिया प्रखंड के 3 पंचायतों को अब नगर पंचायत का दर्जा मिला है. एक तरफ जहां नगर पंचायत का दर्जा मिलने से लोगों में खुशी है तो वहीं जनप्रतिनिधियों में मायूसी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details