बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज नहीं देने पर शादी के 30 दिन बाद ही विवाहिता को जहर देकर मारा, ससुराल वाले फरार - गिरफ्तारी

पुलिस ने मृतका के भाई के लिखित आवेदन पर उसके पति सरोज और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उसके ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मृतका

By

Published : Jun 6, 2019, 1:07 PM IST

समस्तीपुर: सूबे में जहां दहेज मुक्त बिहार के नारे लगाए जा रहे हैं. वही, जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के डट्ठा गांव में दहेज के कारण शादी के मात्र 30 दिनों के बाद ही ससुराल वालों ने नई नवेली दुल्हन को प्रताड़ित करने के बाद जहर देकर हत्या कर दिया और शव को घर में छोड़कर फरार हो गये.

जिले के छौराही की रहने वाली नीलम कुमारी के परिजनों ने बड़े अरमान से 6 मई को रोसड़ा थाना क्षेत्र के सरोज कुमार से शादी करवाई थी. लेकिन महज चार दिन के बाद ही दहेज लोभी ससुराल वाले ने नई दुल्हन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.

जहर खिलाकर हत्या

मृतका ने इसकी सूचना मायके वालों को दी, उन्होंने ससुराल वालों को काफी समझाने का प्रयास भी किया था. मगर तब भी दहेज के लालची ससुराल वाले नहीं माने और प्रताड़ित करते रहे. अंत में शादी के मात्र 30 दिन के बाद ही नीलम को जहर खिलाकर मार डाला.

नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने किसी तरह मृतका के परिजनों को दी. वहीं, मृतका के भाई और परिजन जब उसके घर पर पहुंचे तो उसकी लाश अंदर कमरे में बंद थी. उन लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो हैरान रह गए. नीलम की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. परिजनों ने इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका के भाई के लिखित आवेदन पर उसके पति सरोज और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और उसके ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details