बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में मुखिया की बहू की गोली मारकर हत्या - crime in samastipur

नेहा के पति सिद्धार्थ पर भी 26 दिसंबर के दिन अपराधियों ने उनके पैर में गोली मारी थी. जिससे वह जख्मी हो गए थे. वहीं, सिद्धार्थ के पिता की भी कुछ दिन पूर्व रोसड़ा बांध पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

samastipur
रोते हुए परिजन

By

Published : Jan 29, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 11:19 AM IST

समस्तीपुरःजिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के सहरीला पंचायत में एक नवविवाहिता को गोली मारी दी गई. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला बेलसंडी पंचायत मुखिया किरण देवी की बहू है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मौसी के घर जा रही थी मुखिया की बहू
जानकारी के मुताबिक बेलसंडी पंचायत के सिद्धार्थ कुमार अपनी नई नवेली दुल्हन नेहा को लेकर अपनी मौसी के घर शिवाजी नगर गए थे, उसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोली उनकी पत्नी नेहा को लग गई. घटना के बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए. वहीं, सिद्धार्थ अपनी मौसी के साथ अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत महिला बेलसंडी पंचायत मुखिया किरण देवी की बहू है.

जांच करती पुलिस

'पति को मारना चाहते थे बाइक सवार'
सिद्धार्थ के दोस्त और प्रत्यक्षदर्शी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कार से वह भी सिद्धार्थ के साथ गए थे. तीन युवक को गोली चलाते उसने देखा है. गोली सिद्धार्थ पर चलाई गई थी. लेकिन उसके दोस्त वीरेंद्र ने सिद्धार्थ का बचाव करते हुए उसे निशाने से हटा बाएं तरफ गिर गया. वहीं, गोली की आवाज पर कार की तरफ पत्नी नेहा दौड़ीं तो अपराधी नेहा को ही गोली मारकर चलते बने. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली. मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे बेलसंडी पंचायत के लोग सदर अस्पताल पहुंच गए हैं.

मुखिया की बहू की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ेंः पटना में STET परीक्षार्थियों ने परीक्षा कंट्रोलर को बनाया बंधक

पिता की भी हो चुकी है हत्या
बता दें कि नेहा के पति सिद्धार्थ पर भी 26 दिसंबर के दिन अपराधियों ने उनके पैर में गोली मारी थी. जिससे वह जख्मी हो गए थे. अभी उनका वह घाव भरा भी नहीं था कि अपराधी ने उनकी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, सिद्धार्थ के पिता की भी कुछ दिन पूर्व रोसड़ा बांध पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Jan 29, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details