समस्तीपुर:रेल बोर्ड की तरफ से समस्तीपुर स्थित रेलवे डीजल शेड बंद किये जाने के फैसले पर सांसद रामनाथ ठाकुर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने अविलंब इस फैसले पर रोक लगाने की अपील की है. बता दें इस डीजल शेड का उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
रोक लगाने की मांग
जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने रेल बोर्ड के फैसले के खिलाफ रेल मंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील की है. बता दें बोर्ड ने समस्तीपुर स्थित डीजल शेड को बंद किये जाने का आदेश समस्तीपुर रेल मंडल को दिया है. बोर्ड के इस फैसले पर सांसद ने एतराज जताते हुए रेल मंत्री को पत्र भेज रेलवे बोर्ड के इस आदेश पर रोक लगाने की मांग की है.