बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिवार में पसरा मातम - समस्तीपुर समाचार

समस्तीपुर जिले में प्रसव के दौरान मां और बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है. प्रसव होने के पहले ही महिला की हालात काफी गंभीर हो गई थी, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

mother child died during delivery
प्रसव के दौरान मां बच्चे की मौत

By

Published : Jul 2, 2020, 11:41 AM IST

समस्तीपुर: जिले के शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र के बेला गांव में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. इस घटना के परिवार में मातम पसर गया है. मृत महिला का तीन साल का बच्चा भी है.
प्रसव के दौरान मां और बच्चे की मौत
जिले के बेला गांव निवासी विक्रम राम की पत्नी पूनम देवी की एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई. महिला की तबीयत बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद परिजन निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले गए. जहां प्रसव के दौरान महिला और बच्चे दोनों की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.
तीन साल का एक बच्चा
पूनम की सास सुमित्रा देवी और ससुर मुन्नीलाल राम ने बताया कि बहू अपने मायके सितुआही गांव गई हुई थी. प्रसव पीड़ा होने पर मायके वालों ने ग्रामीण डॉक्टर को बुलाकर दिखाया. वहीं पूनम की हालात बिगड़ते देख परिजन एक निजी अस्पताल ले गए. जहां प्रसव होते ही बच्चे की मृत्यु हो गई और उसके कुछ देर बाद ही प्रसूता की भी मौत हो गई. मृतका का पति अन्य राज्य में मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. पूनम का एक तीन साल का बच्चा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details