समस्तीपुर:मुफ्फसिल थाना के हकीमाबाद गांव में जमीन विवाद में अपराधियों ने धारदार हथियार से मां-बेटे को जख्मी कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
समस्तीपुर: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, 2 घायल
हकीमाबाद गांव में जमीन विवाद में अपराधियों ने धारदार हथियार से मां-बेटे को जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमीन विवाद में मारपीट
बताया जाता है कि गांव के सुबोध राय और धीरज कुमार के बीच जमीन विवाद चल रहा था. ये मामला कोर्ट लंबित है. घायल धीरज का आरोप है कि सुबोध ने पुराने केस को सुलह करने के लिए दबाव डाल रहा था. इस कारण दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान धीरज पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह बूरी तरह घायल हो गया. वहीं, बीच-बचाव में उसकी मां पर भी हमला किया गया और वह भी घायल हो गई.
5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
धीरज कुमार ने मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस का कहना है कि धीरज कुमार के बयान के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है. वहीं, जख्मी धीरज कुमार आपातकालीन वार्ड में भर्ती है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.