बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, लापरवाही के आरोप में तोड़फोड़ और हंगामा - अस्पताल में तोडफोड़

प्रसव के दौरान महिला एवं नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. समस्तीपुर के नगर थाना इलाके में निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Nov 24, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 8:41 AM IST

समस्तीपुर: नगर थाना इलाके में ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. प्रसव के दौरान ताजपुर के रजवा गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी मुन्नी देवी और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की.

प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत
गायत्री काम्प्लेक्स के निकट डॉ. शकील अंसारी के शांति इमरजेंसी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान ऑपरेशन के कुछ ही घंटों के भीतर महिला की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की. जच्चा -बच्चा की मौत पर गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

डॉक्टर और स्टाफ फरार
घटना के बाद परिजनों ने जब हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस एक कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गयी.वहीं पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर मृतिका के शव को कब्जे लिया और करवाई का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details