समस्तीपुर: दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत, 12 से अधिक लोग घायल - समस्तीपुर में सड़क हादसा
समस्तीपुर जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक ट्रक और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जहां दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
![समस्तीपुर: दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत, 12 से अधिक लोग घायल more than 12 people injured in collision of two vehicles](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:26:25:1595382985-bh-sam-01-pikup-our-truck-me-takkar-bhc10098-21072020212942-2107f-1595347182-741.jpg)
समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना में घायल दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
12 से अधिक मजदूर घायल
जिले के शाहपुर चौक के पास ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. बोलेरो पिकअप से 31 मजदूर सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज से सवार होकर लखीसराय धान रोपने जा रहे थे. वहीं शाहपुर चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे 14 चक्का वाले ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए विभूतिपुर पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
वाहन चालक की रफ्तार पर ब्रेक नहीं
लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी वाहन चालकों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. तेज रफ्तार से आने-जाने वाले वाहनों के कारण आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है. वहीं हादसे में कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ जाती है.