बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः 24 घंटे से हो रही है भारी बारिश, मानसून ने 11 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. जिससे धान की बुआई करने की तैयारी कर रहे किसान तो खुश है, लेकिन सब्जी की खेती कर रहे किसान चिंता में डूब गए हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jun 25, 2020, 5:03 PM IST

समस्तीपुरः जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. जो थमने का नाम नहीं ले रही है. जानकारों का मानना है कि इस साल मानसून ने पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मई और जून में दशकों बाद ऐसी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की संभावना जता दी थी.

26 और 27 को भारी बारिश की संभावना
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने 26 और 27 जून को भारी बारिश की संभावना जताई थी. पूसा ने बताया था कि इस दौरान 10 से 12 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से पुर्वा हवा चलेगी और अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 24 से 28 डिग्री सेल्सियस होगा.

कई इलाकों में जलजमाव की समस्या
बारिश से धान की बुआई करने की तैयारी कर रहे किसान काफी खुश हैं. वहीं, सब्जी की खेती कर रहे किसानों के माथे पर बल आ गया है. उन्हें फसल के बर्बाद होने का भय सता रहा है. कई इलाकों में जलजमाव हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details