बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटे ने किया नाबालिग के साथ रेप, मां ने पीड़िता को गले में गमछा लगाकर गांव में घुमाया - रेप पीड़िता को गले में गमछा लगाकर गांव में घुमाया

समस्तीपुर के एक गांव में शादी का झांसा देकर किशोरी से एक युवक ने यौन शोषण (molestation with minor to pretend to be married) किया. इसके बाद जब यह मामला सामने आया तो आरोपी की मां ने पीड़िता को गले में गमछा लगाकर पूरे गांव में घुमाया. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता को आरोपी की मां ने गले में गमछा लगा घुमाया
रेप पीड़िता को गले में गमछा लगाकर गांव में घुमाया

By

Published : Nov 2, 2022, 1:25 PM IST

समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर में एक गांव में एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करने का मामला सामने (molestation with minor in Samastipur) आया है. इस मामले में पीड़िता को आरोपी की मां गले में गमछा लगाकर पूरे गांव में घुमाया. यह मामला जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस मामले में किशोरी के बयान पर रविवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के पति व आरोपी युवक गिरफ्तारः प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र की नन्हकी पासवान व उसके पुत्र सुनील पासवान व विपिन पासवान के रूप में की गई है. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि मुख्य आरोपी महिला घर से फरार हो गई है. उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

तीन दिनों तक किशोरी को घर में रखकर किया यौन शोषणः घटना के संबंध में बताया गया है कि नन्हकी पासवान का पुत्र विपिन से किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. 26 अक्टूबर को युवक किशोरी को अपने घर ले आया. यहां युवक और उसके परिवार वालों ने किशोरी को यह कहते हुए घर में रख लिया कि वह उससे शादी कर लेगा. इस दौरान लगातार तीन दिनों तक उसके साथ यौन संबंध भी बनाया. बात जब गांव में फैलने लगी तो नन्हकी पासवान की पत्नी ने किशोरी के गले में गमछा लगाकर 29अक्टूबर को पूरे गांव में भ्रमण कराया और उसे बदचलन बताया. बाद में सामाजिक प्रतिष्ठा का हनन होते हुए देख किशोरी के परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे.

"मुख्य आरोपी महिला घर से फरार हो गई है. उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है"- पुष्पलता कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना, समस्तीपुर

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details