समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर में एक गांव में एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करने का मामला सामने (molestation with minor in Samastipur) आया है. इस मामले में पीड़िता को आरोपी की मां गले में गमछा लगाकर पूरे गांव में घुमाया. यह मामला जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस मामले में किशोरी के बयान पर रविवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला के पति व आरोपी युवक गिरफ्तारः प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र की नन्हकी पासवान व उसके पुत्र सुनील पासवान व विपिन पासवान के रूप में की गई है. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि मुख्य आरोपी महिला घर से फरार हो गई है. उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
तीन दिनों तक किशोरी को घर में रखकर किया यौन शोषणः घटना के संबंध में बताया गया है कि नन्हकी पासवान का पुत्र विपिन से किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. 26 अक्टूबर को युवक किशोरी को अपने घर ले आया. यहां युवक और उसके परिवार वालों ने किशोरी को यह कहते हुए घर में रख लिया कि वह उससे शादी कर लेगा. इस दौरान लगातार तीन दिनों तक उसके साथ यौन संबंध भी बनाया. बात जब गांव में फैलने लगी तो नन्हकी पासवान की पत्नी ने किशोरी के गले में गमछा लगाकर 29अक्टूबर को पूरे गांव में भ्रमण कराया और उसे बदचलन बताया. बाद में सामाजिक प्रतिष्ठा का हनन होते हुए देख किशोरी के परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे.
"मुख्य आरोपी महिला घर से फरार हो गई है. उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है"- पुष्पलता कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना, समस्तीपुर