समस्तीपुर: जिले में एक सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक विवाहिता के साथ छह लोगों ने दुष्कर्म किया. उसके बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
समस्तीपुर: महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर किया वायरल, 3 आरोपी गिरफ्तार - Hasanpur Police Station
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपने ननद के घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में कुछ मनचलों ने जबरदस्ती उसकी पत्नी को कार में बिठा लिया और गांव से दूर खेत में ले जाकर छह लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
![समस्तीपुर: महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर किया वायरल, 3 आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3914932-thumbnail-3x2-untitled.jpg)
मामला जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपने ननद के घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में कुछ मनचलों ने जबरदस्ती उसकी पत्नी को कार में बिठा लिया और गांव से दूर खेत में ले जाकर छह लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में एसपी विकाश वर्मन ने बताया कि पीड़ित महिला ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.