समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची से स्थानीय विधायक का नाम ही (MLA Name Missing from Voter List in Samastipur) गायब है. समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन सहित हजारों मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इसके अलावा भी मतदाता सूची के प्रकाशन में कई अनियमितताएं की गई है. इसी बाबत स्थानीय विधायक ने जिलाधिकारी ज्ञापन दिया है.
ये भी पढ़ेंःये है समस्तीपुर नगर निगम का हाल, 6 सालों में महज 16 दुकानों ने ही लिया ट्रेड लाइसेंस
मतदाता सूची में कई तरह की त्रुटियां मिलीः समस्तीपुर में नगर निगम चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच 6 सितंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का भी अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया. मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद इसमें कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है. सबसे पहले तो इसमें कई लोगों का नाम ही गायब है. इसके अलावा कई सारे लोगों का मतदान केंद उनके नजदीकी जगहों पर न देकर घर से कई किलोमीटर दूर दे दिया गया है. इन कारणों से स्थानीय मतदाताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
विधायक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपाः मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने बताया है कि नगर निगम चुनाव- 2022 अंतर्गत वार्ड नंबर- 27 की मतदाता सूची दिनांक 06/09/2022 को अंतिम रूप से प्रकाशित की गई. इस मतदाता सूची से 2108 मतदाताओं का नाम गायब है. गायब होने वाले मतदाताओं में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व नगर पार्षद नजीमा खातून सहित पूर्व प्रत्याशी श्रीमती हलीमा खातून का नाम भी शामिल है. इस प्रकार बड़े पैमाने पर लोग अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे.