समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों का आतंक (Miscreants in Samastipur) जारी है. ताजा मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां दरवाजे पर सो रहे एक अधेड़ को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. जख्मी की पहचान मोहम्मद शकील के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पढ़ें-Samastipur Crime: समस्तीपुर में मुखिया पुत्र को गोली मारने का विरोध, कल्याणपुर पूसा पथ किया जाम
बेटी की आज आने वाली है बारात: घटनास्थल से परिजनों ने एक खोखा भी बरामद किया है. घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि आज उसकी बेटी की शादी होनी है और इसी को लेकर रात शादी की रस्म अदा की जा रही थी. रस्म पूरी होने के बाद अहले सुबह जब वह दरवाजे पर सो रहे था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे.
तफ्तीश में जुटी पुलिस:घटना के बाद जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हालांकि घटना के पीछे के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर वारिसनगर थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बारे में उन्हें सूचना मिली जिसके बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं, जल्द ही इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"घटना के बारे में मुझे सूचना मिली है जिसके बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं, जल्द ही इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-थानाध्यक्ष, वारिसनगर