समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अज्ञात उपद्रवियों ने वरुणा पूल के करीब नून नदी के मोहार घाट पर बने स्लुइस गेट को तोड़ (miscreants broke sluice gate of noon river dam) दिया है. जिससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जिले में नून नदी के बांधपर बने स्लुइस गेट को तोड़ने के बाद रातों-रात सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. वैसे इस मामले को लेकर स्थानीय मोरवा विधायक रणविजय साहू ने हालात का जायजा लिया और सीओ को इसको लेकर उचित कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.
ये भी पढ़ेंःखगड़िया में रिंग बांध टूटा, 100 से ज्यादा घरों में घुसा पानी
मोरवा विधायक ने लिया हालातों का जायजा:जिले के वरुणा पूल के करीब नून नदी के मोहार घाट पर बने स्लुइस गेट को उपद्रवियों ने तोड़ दिया है. जिसके कारण नदी का पानी तेजी से खेतों में फैल रहा. जानकारी के अनुसार इससे करीब पांच सौ एकड़ से अधिक में लगी धान की फसल पानी मे डूब (Paddy crop submerged in water) गया है. वैसे मामले को लेकर स्थानीय लोगों के सूचना पर मोरवा विधायक ने हालातों का जायजा लिया. वहीं क्षतिग्रस्त गेट को दुरुस्त करने और दोषियों के खिलाफ कारवाई को लेकर सीओ को निर्देश भी दिया.