बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा मकान मालिक, गर्भवती होने के बाद हुआ घटना का खुलासा - molestation in Samastipur

मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इधर पीड़िता को पुलिस पदाधिकारी के साथ मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

छापेमारी

By

Published : Sep 2, 2019, 9:51 PM IST

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही एक किशोरी के साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला तब सामने आया जब लड़की गर्भवती हो गई. फिलहाल पुलिस पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि पीड़िता के पिता अपनी पत्नी के साथ पैर का इलाज करवाने के लिए अक्सर कोलकाता जाया करते थे. इस बीच मकान मालिक से अच्छे संबंध होने के कारण अपने पुत्री को उनके यहां छोड़ कर चले जाते थे. इसी क्रम में मकान मालिक उसको डरा-धमकाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा और परिजनों को यह बात बताने पर उसे जान से मार देने की धमकी देता रहा.

मीडिया को घटना की जानकारी देते पुलिस अधिक्षक

डॉक्टर ने दी गर्भवती होने की जानकारी
घटना का खुलासा तब हुआ जब लड़की के पेट में दर्द होने की शिकायत पर परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए. जिसके बाद डॉक्टर ने उसके गर्भवती होने का जानकारी दी. खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गये. उन्होंने जब अपनी बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई.

नाबालिग से दुष्कर्म

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इधर पीड़िता को पुलिस पदाधिकारी के साथ मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि इस मामले को लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर डाल दिया जाएगा. हालांकि मेडिकल जांच में पता लग जाएगा कि पीड़िता के पेट में बच्चा किसका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details