समस्तीपुर:कल्याणपुर में 20 लाख की लागत से निर्मित नल जल योजना का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार की योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की ओर से बिहार में जो कार्य किए हैं वह काफी प्रशंसा के योग्य हैं. उन्होंने कहा कि नितिश सरकार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कर देश में मिसाल कायम किया है.
कल्याणपुर में 20 लाख की लागत से निर्मित नल जल योजना का मंत्री ने किया उद्घाटन - र राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर
समस्तीपुर में योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने नल जल योजना का उद्घाटन किया. सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बिहार में जो कार्य किए हैं वह बिहार के विकास में गति देने का करेगा.
'बिहार के विकास में सीएम का अहम योगदान'
फुलहारा गांव में सोमवार को नल जल योजना और दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया गया. इस दौरान मंत्री महेश्वर हजारी ने बिहार सरकार की योजनाओं की विस्तृत से चर्चा की और नीतीश सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला. सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बिहार में जो कार्य किए हैं वह बिहार के विकास में गति देने का करेगा. इतना ही नहीं सात निश्चय योजना के माध्यम से बिहार राज्य का कायाकल्प होगा.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के मौके पर जदयू नेता इफ्तेखार अहमद, भोला कुमार, मुकेश राय, छोटू राय, रामचंद्र फौजी, दयानंद सिंह व भाजपा नेता देव शंकर ठाकुर, अरुण सिंह, महेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, लक्ष्मी सिंह, पिंटू सिंह, कन्हाई कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.