समस्तीपुर: क्वारंटाइन सेंटर्स पर सुविधाओं के अभाव से आजिज प्रवासी मजदूरों ने जिले के शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया. शिवाजी नगर इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने बताया कि दिल्ली-मुंबई आदि राज्यों से काफी कठिनाईयों का सामना कर वे यहां तक पहुंचे हैं.
यहां अधिकारियों की लापरवाही के कारण कुछ भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें यहां रहने में काफी परेशानी हो रही है. बाद में अधिकारियों की पहल और समझाने-बुझाने पर प्रवासी शांत हुए.
प्रवासियों के बातचीत करते अधिकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रवासियों ने जताया विरोध
प्रखंड मुख्यालय से सटे कॉलेज में प्रवासियों को क्वारंटीन किया गया है. लेकिन यहां सुविधा नहीं है. किसी को किट नहीं मिली है. सोने के लिए दरी चादर दिया गया है. सभी प्रवासी मजदूर रूम में फर्श पर सोते हैं. कुछ लोग घर से बिस्तर मंगवा कर दिन काट रहे हैं. 3 दिन बीत जाने के बाद घर जाने को कहा जा रहा है. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि जब घर ही भेजना था तो केंद्र में इंट्री क्यों की गई. इसकी शिकायत लेकर प्रवासियों का जत्था प्रखंड कार्यालय पहुंचा. वो बीडीओ और सीओ के सामने अपनी समस्या रखने पहुंचे. आश्वासन मिलने के बाद वे वापस लौट गए.
बीडीओ और सीओ ने दिया आश्वासन
सभी प्रवासी मजदूरों के प्रखंड कार्यालय पहुंचने की सूचना दूरभाष पर बीडीओ सतीश कुमार को दी गई. जिसके बाद सीआई ने प्रवासियों से बात की. व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिया. इस आश्वासन के बाद प्रवासी वापस क्वारंटीन केंद्र लौट गए.
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से सभी क्वारंटीन सेंटर्स पर समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके लिए समुचित फंड का भी आवंटन किया गया है. बावजूद कई सेंटर्स से इस तरह की शिकायत आ रही है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रवासी मजदूर आए दिन प्रदर्शन करने को बाध्य हो रहे हैं.