बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: शिवाजीनगर के क्वारंटीन सेंटर पर कुव्यवस्था से नाराज प्रवासियों ने किया हंगामा

सरकार की ओर से इन क्वारंटीन सेंटर्स पर कई तरह की सुविधा देने की बात कही जा रही है. लेकिन, ये सुविधाएं इन सेंटर्स पर नजर नहीं आती. यही वजह है कि यहां रहने वाले प्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ता है.

सेंटर
सेंटर

By

Published : May 21, 2020, 4:26 PM IST

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को सुविधा नहीं मिल रही है. जिससे नाराज प्रवासियों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया.

बदइंतजामी से नाराज प्रवासियों ने किया हंगामा
लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेशों से बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर्स में रखा जा रहा है. ब्लॉक स्तर के केंद्र पर 500 से अधिक लोगों को रखा गया है. लेकिन, कई जगह पर आए दिन कुव्यवस्था और बंदइतजामी की शिकायत मिलती रहती है.

शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय के क्वारंटीन सेंटर पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सुविधा नहीं मिलने से नाराज प्रवासी मजदूरों ने यहां जमकर हंगामा किया और सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीडीओ का किया घेराव
शिवाजी नगर के राजकीय मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में समय पर खाना नहीं मिलने से नाराज प्रवासी मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. खराब व्यवस्था से नाराज प्रवासियों ने प्रखंड मुख्यालय आ रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया. बाद में अधिकारी की ओर से मिले आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

बता दें कि आए दिन क्वारंटीन सेंटर्स पर सुविधाओं के अभाव से परेशान प्रवासियों की ओर से हंगामे की खबरें आती रहती हैं. हालांकि, सरकार इन सेंटर्स पर कई तरह की सुविधा का दावे करती है. लेकिन, ये सुविधाएं यहां नजर नहीं आती. यही वजह है कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ता है. ऐसे में जिम्मेदारों को इस ओर संजीदगी से ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details