समस्तीपुर:महीनों तक कोरोना के खौफ से घरों में रहने को मजबूर बच्चों को मानो आसमान मिल गया हो. दरअसल, करीब 322 दिनों बाद 6 से 8 वर्ग के बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति मिल गई है. अगर जिले की बात करें तो राज्य सरकार के कोविड-19 से जुड़े नियम और कई तरह के निर्देशों के बाद 699 मध्य विद्यालय और 551 निजी विद्यालयों में क्लास शुरू हुईं.
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन ये भी पढ़ें-स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी, कोरोना गाइडलाइंस का कराया जा रहा पालन
मिडिल स्कूलों में भी लौटी रौनक
इस संक्रमण काल मे कई महीनों बाद अपने क्लास में पहुंचे बच्चों के लिए पहला दिन काफी खास था. मास्क लगाए और एक दूसरे से दूर बैठे अपनी पढ़ाई के लिए इन बच्चों में अपने स्कूल आने का खास उत्साह दिख रहा था. छात्रों का कहना है कि कोरोना को लेकर प्रभावी नियमों के प्रति वो सभी गंभीर हैं.
मिडिल स्कूलों में भी लौटी रौनक कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
कोरोना संक्रमण के बीच खुले स्कूल में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कई नियम प्रभावी है. खासतौर पर बच्चों की 50 फीसदी उपस्थिति, साफ सफाई और सेनिटाइजेशन का स्कूल प्रशासन को गंभीरता से पालन करना है. जिला मुख्यालय के मगरदही मिडिल स्कूल के शिक्षक ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के तहत ही स्कूलों में तमाम व्यवस्थाओं के बीच क्लास शुरू की गई हैं.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर के इस प्रखंड में 'FAIL' हुआ नल जल योजना, लोग हो रहे परेशान
कोरोना नियमों को लेकर स्कूल प्रशासन गंभीर
बता दें कि पहले ही बीते 4 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की क्लास शुरू हो चुकी हैं. वहीं, अब मिडिल स्कूलों में भी रौनक लौट आई हैं. वैसे वर्तमान संक्रमण काल में ये जरूरी है कि कोविड नियमों को लेकर स्कूल प्रशासन गंभीर रहे.