बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों को राहत देने के लिए पैक्सों को दिए गए माइक्रो एटीएम, पैक्स ने बनाया शोपीस - किसानों को राहत देने के मकसद से पैक्सों को दिए गए माइक्रो एटीएम,

जिले के किसानों को बेहतर सुविधा, पैसे की जमा और निकासी के मकसद से नवार्ड ने को-ऑपरेटिव बैंक के जरिये सभी पैक्सों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया था. करीब छह माह बीतने को है. लेकिन जिले के अधिकांश पैक्सों ने इसका इस्तेमाल तक नहीं किया.

samstipur
samstipur

By

Published : Feb 4, 2020, 5:39 PM IST

समस्तीपुरः जिले के किसानों को आसानी से पैसे ट्रांजेक्शन के मद्देनजर जिले के सभी पैक्सों को माइक्रो एटीएम दिए गए थे. लेकिन पैक्स ने सुविधा के इस चीज को शोकेस बना कर रख दिया. बहरहाल समस्तीपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने इसे वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है.

सभी पैक्सों को दिए गए माइक्रो एटीएम
जिले के किसानों को बेहतर सुविधा, पैसे की जमा और निकासी के मकसद से नावार्ड ने को-ऑपरेटिव बैंक के जरिये सभी पैक्सों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया था. करीब छह माह बीत जाने के बाद अधिकांश पैक्सों ने इसका इस्तेमाल नहीं किया. जिसको लेकर समस्तीपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने इसे वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

माइक्रो एटीएम से जुड़े प्रमाणपत्र की मांग
बहरहाल, समस्तीपुर को-ऑपरेटिव बैंक प्रशासन ऐसे उदासीन पैक्स से माइक्रो एटीएम वापस लेने की तैयारी में है. को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी के अनुसार, जिले के सभी को-ऑपरेटिव बैंक शाखा प्रबंधक को उनके तरफ से पैक्सों को दिए गए माइक्रो एटीएम से जुड़े इस्तेमाल को लेकर जरूरी प्रमाणपत्र की मांग की गई है. गौरतलब है कि इस एक माइक्रो एटीएम की कीमत करीब 30 हजार रुपये के करीब है. वैसे इस एटीएम का इस्तेमाल नहीं करने वाले पैक्स पर कार्रवाई भी संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details